फंदे पर लटका मिला बेंगलुुरु से लौटे युवक का शव, बीते दिन ही करवाया था कोरोना टेस्ट

Edited By Shivam, Updated: 30 May, 2020 08:56 PM

found dead body of corona tested young man returned from bengaluru

मसूदपुर गांव के तलाब पर बेंगलुरु से लौटे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने 40 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सूचना मिलते ही गांव में पहुंची व स्वास्थ्य विभाग की टीम शव ने शव को हिसार सिविल...

हांसी (संदीप सैनी): मसूदपुर गांव के तलाब पर बेंगलुरु से लौटे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने 40 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सूचना मिलते ही गांव में पहुंची व स्वास्थ्य विभाग की टीम शव ने शव को हिसार सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। मृतक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

बता दें कि गांव में दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीते 25 मई को दोनों गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें दोनों तरफ से काफी लोग घायल हुए थे। पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई संतलाल ने बताया कि उसका भाई बेंगलरु में जूते-चप्पल की फेरी लगाता है। कोरोना के चलते काम बंद होने पर वह शुक्रवार को हांसी बस स्टैंड पर पहुंचा था और सबसे पहले वह छोटे भाई के साथ हिसार सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने गया। 

PunjabKesari, haryana

उसके बाद शाम 3.30 बजे वह घर लौटने के बाद गांव में घूमने के लिए चला गया। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य उसे गांव में ढूंढने के लिए निकल पड़े। रात ढाई बजे गांव के तालाब पर रामभगत का शव फांसी के फंदे पर लटा मिला। परिजनों ने दूसरे गुट पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई संतलाल ने कहा कि दूसरे गुट के लोग कुछ दिन पहले ही उनके घर आकर धमकी देकर गए थे कि वह लाशें बिछा देंगे और शुक्रवार को उसके भाई की मौत हो गई।

कल ही पुलिस ने 13 लोगों को किया था गिरफ्तार
दोनों गुटों के बीच चल रहे विवाद में सदर पुलिस ने शुक्रवार को एक गुट से 10 व दूसरे गुट के 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपितों को जमानत पर छोड़ा था। पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें से ज्यादातर आरोपित बीते रोज पुराने मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

क्वारंटाइन पीरियड में ही चला गया घूमने
बेंगलुरु से आने के बाद रामभगत ने सैंपल दिए थे और नियमानुसार उसे 14 दिन होम क्वारंटाइन रहना था। लेकिन मृतक अपनी मर्जी से ही नियम तोड़ते हुए गांव में घूमने निकल गया। परिजनों का कहना है कि उन्होंने रोकने का प्रयास लेकिन वह बोला काफी दिनों बाद आया हूँ गांव घूमना है।

जांच में सामने आएगा सच
सदर थाना के एसएचओ नवल सिंह ने बताया कि कोरोना सैंपल देकर आए व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटा मिला था। गांव में दो गुटों के बीच विवाद चल रहा है। रामभगत के परिजनों दूसरे गुट पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!