करनाल में पुलिस के सामने पूर्व पंच को पीटा, खेत से आ रहा था पीड़ित, जानिए क्या है मामला...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Dec, 2024 02:55 PM

former panch beaten in front of police in karnal victim was coming

हरियाणा में करनाल में जमीनी विवाद के चलते दबंगों द्वारा पूर्व पंच को पुलिस के सामने पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया है।

करनाल : हरियाणा में करनाल में जमीनी विवाद के चलते दबंगों द्वारा पूर्व पंच को पुलिस के सामने पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

जमीनी विवाद में चल रहा था केस

मामले के जानकारी देते हुए गांव सालवन निवासी पूर्व मेंबर वेदप्रकाश ने बताया कि उसका आरोपियों के साथ जमीन का विवाद है, जो कि कोर्ट में पेंडिंग है। बीते बुधवार को जब वह अपने खेत से लौट रहा था तो कुछ लोगों ने उसे रास्ते में गाली देना शुरु कर दिया। उनसे बचते हुए वह दूसरे रास्ते से घर पहुंचा।

PunjabKesari

चौंकी में नहीं मिले पुलिसकर्मी

पूर्व पंंच ने बताया कि जब वह परिजनों के साथ सालवन चौकी मामला दर्ज करवाने पहुंचा तो वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। फिर उसने चौकी इंचार्ज को फोन किया। जब उसने फोन नहीं उठाया तो एसपी को कॉल किया। एसपी ने उसे दोबारा चौकी में जाने को कहा। जब वह चौकी पहुंचा तो इंचार्ज ने उसे ही डांटना शुरु कर दिया। 

PunjabKesari

बाद में वह चौकी इंचार्ज सलीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो पर आरोपी हथियारों सहित खडे़ थे। वेद प्रकाश का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने ही पीटना शुरु कर दिया। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने गंडासी, व लाठी-डंडे तो जब्त किए लेकिन देशी कट्टा जब्त नहीं किया और ना ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई कर रही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!