हरियाणा में पहली बार इस गांव में होगा बालिका पंचायत का चुनाव, चुनीं जाएंगी पंच और सरपंच

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Apr, 2025 02:45 PM

for the first time in haryana girls panchayat elections will be held

हरियाणा के एक गांव में 22 अप्रैल को बालिका पंचायत का मतदान के माध्यम से किया चयन किया जाएगा। जिसके आदेश हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए थे। अब इसकी शुरुआत फतेहाबाद के बरसीन गांव से की जाएगी।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बरसीन में 22 अप्रैल को बालिका पंचायत का मतदान के माध्यम से किया चयन किया जाएगा। जिसके आदेश हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए थे। अब इसकी शुरुआत फतेहाबाद के बरसीन गांव से की जाएगी।

जानकारी देते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने बताया कि फतेहाबाद में बालिका पंचायत का चुनाव गठन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत बरसीन में 22 अप्रैल को बालिका पंचायत का चयन किया जाएगा। 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक चुनाव होगा और उसके बाद दोपहर 2 बजे गांव बरसीन को बालिका पंचायत की सरपंच और पंचो का चुनाव किया जाएगा। उन्होनें बताया उद्देश्य महिलाओं की सशक्त करना है। महिलाओं की सामाजिक और राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए शुरुआत की जाएगी। ये पंचायत गांव की पंचायत के साथ उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जान पाएंगी और उनमें हिस्सा ले पाएंगी।

PunjabKesari

11 से 21 वर्ष की लड़कियां चुनेंगी पंचायत

जिला परिषद के CEO सुरेश कुमार ने बताया कि विधिवत रूप से मतदान प्रक्रिया के तहत बालिका पंचायत का चयन किया जा रहा है। अब तक 19 के करीब गांव की बेटियां सरपंच और पंच के लिए अपना नॉमिनेशन भर चुकी हैं। इसके लिए 11 से 21 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है और इस आयु की लड़कियां ही मतदान कर पाएंगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!