Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2024 05:33 PM
सेक्टर-49 रोज़वुड सिटी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में परिजनों की शिकायत पर एफएसओ ने छापेमारी की। जहां पर बच्चों के लिए बनाए जा रहे खाने के सैंपल जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। बताया गया है कि सेंट जेवियर्स स्कूल बच्चों को दोपहर लंच अपने स्कूल...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-49 रोज़वुड सिटी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में परिजनों की शिकायत पर एफएसओ ने छापेमारी की। जहां पर बच्चों के लिए बनाए जा रहे खाने के सैंपल जब्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है। बताया गया है कि सेंट जेवियर्स स्कूल बच्चों को दोपहर लंच अपने स्कूल में ही उपलब्ध कराता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक अधिकांश स्कूल छात्रों को भोजन उपलब्ध कराते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप कई शिकायतें आती हैं। ऐसे में यह सुनिश्चित करना कि छात्रों को पौष्टिक व सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराया जाए। एफएसओ ने कहा स्कूलों को सुरक्षित भोजन के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, गुरुग्राम द्वारा निर्धारित "ईट राइट स्कूल" बेंचमार्क एक मॉडल के रूप में कार्य करता है हेरिटेज स्कूल, ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम को "ईट राइट स्कूल" बेंचमार्क के रूप में मान्यता दी गई है।
परिजनों की मानें तो बच्चों को घर के खाने के बजाय स्कूल का बना खाना परोसते है। ऐसे में उनकी गुणवत्ता आदि की भी जांच होनी चाहिए। बताया गया है कि गुडगांव के एक दर्जन से ज्यादा स्कूल है जहां स्कूल की बनी कैंटीन में बच्चों को खाना परोसा जाता है। बताया गया है कि परिजन इस बात को लेकर बेहद आशंकित रहते है।
फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ रमेश चौहान का कहना है कि शिकायत के जवाब में, सेंट जेवियर्स स्कूल से खाने नमूने एकत्र किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से एक आटा, एक हरी चटनी, एक मैदा व एक चावल का सैंपल जब्त कर करनाल स्थित सरकारी प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। प्रयोगशाला के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।