Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 09 Apr, 2025 08:29 AM

सोहना रोड स्थित सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी के बिल्डर फ्लोर पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर तक देखी जा रही थी। आग चौथे फ्लोर पर लगी थी जिसे दमकल विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना रोड स्थित सेक्टर-48 की विपुल वर्ल्ड सोसाइटी के बिल्डर फ्लोर पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर तक देखी जा रही थी। आग चौथे फ्लोर पर लगी थी जिसे दमकल विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया। इस घटना के कारण पूरी सोसाइटी में दहशत का माहौल है। दमकल अधिकारियों की मानें तो यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि यह शॉर्ट सर्किट किस उपकरण में हुआ है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारियों की मानें तो विभाग में सूचना मंगलवार देर रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद सेक्टर-29 दमकल केंद्र से पहले एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया, लेकिन जब सूचना मिली कि आग की लपटें काफी उंची हैं तो यहां से चार और गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया। मौके पर पहुंची टीम ने करीब तीन घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। वहीं, अधिकारियों की मानें तो इस घटना में दो बैडरूम, एक डायनिंग रूम सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस आग के कारण कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
उधर, दमकल अधिकारियों की मानें तो अभी आग के असल कारणों का पता नहीं लग पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट ही कारण माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गर्मी की शुरूआत होते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। मंगलवार दोपहर को भी महाराणा प्रताप चौक पर कूड़े कबाड़ में आग लग गई थी। यहां पेड़ के सूखे पत्ते होने के कारण आग तेजी से फैली थी जिसे दमकल की एक गाड़ी ने ही काबू पा लिया था।