रेवाड़ी में बने बाढ़ जैसे हालात: राजस्थान से आ रहा दूषित पानी... लोग घरों में कैद होने को हुए मजूबर

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jul, 2023 05:27 PM

flood like situation rewari

रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूरे शहर में चारों तरफ दूषित पानी ही पानी नजर आ रहा है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे तक पानी पहुंच गया है, जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। पूरे शहर में चारों तरफ दूषित पानी ही पानी नजर आ रहा है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे तक पानी पहुंच गया है, जिसकी वजह से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। इतना ही नहीं रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग छत पर बैठकर दिन और रात निकालने को मजबूर हो गए हैं। वहीं आज नगर पालिका चेयरमैन कंवर की अध्यक्षता में मीटिंग की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को विरोध स्वरूप पूरे शहर को बंद कराया जाएगा। एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

PunjabKesari

बता दें रेवाड़ी का धारूहेड़ा कस्बा राजस्थान के भिवाड़ी से बिल्कुल सटा हुआ है। भिवाड़ी में भी काफी सारी औद्योगिक इकाइयां है, जिनसे निकलने वाला रसायनयुक्त पानी पिछले एक सप्ताह से बरसाती पानी के साथ बहकर धारूहेड़ा की तरफ आ रहा है।


गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों के डीसी से लेकर अन्य तमाम बड़े अधिकारियों के बीच कई मीटिंग हो चुकी है, लेकिन बावजूद भिवाड़ी से आने वाला दूषित पानी नहीं रूक पाया है। पहले धारूहेड़ा कस्बा तक गंदा पानी लोगों को परेशान किए हुआ था, लेकिन अब नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को भी इससे परेशानी झेलनी पड़ रही है।

PunjabKesari

बाढ़ जैसे बने हालात 


दूषित पानी धारूहेड़ा शहर के अलावा सेक्टर-4, 6, एम-2 के, बेस्टेक, आसपास के गांव तक घुस गया है। घरों के बाहर दो से तीन फीट तक गंदा पानी खड़ा हुआ है। अब हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। लोग अपने घरों में कैद होने को मजूबर हो गए है। प्रशासन ने पानी को निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन भिवाड़ी की तरफ से दूषित पानी आने का सिलसिला बंद नहीं होने के कारण हालात सुधरने की बजाए बिगड़ते जा रहे हैं। सेक्टर और कॉलोनी से निकलकर पानी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेस्टेक सिटी के सामने पहुंच गया है। जिसके कारण हाईवे से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन दिन रात जाम में फंस रहे हैं।


धारूहेड़ा 9 जुलाई को  रहेगा बंद


दूषित पानी की वजह से परेशान धारूहेड़ा के लोग काफी दिनों से अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। इसी के चलते आज नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। जिसमें काफी पार्षद भी मौजूद रहे। चूंकि दूषित पानी नगर पालिका कार्यालय के अंदर तक घुस चुका है। रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव भी मौके पर पहुँचे और लोगों से बातचीत की। चिरंजीव राव ने केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत को भी आड़े हाथ लिया। चिरंजीव ने कहा केंद्रीय मन्त्री एसी कमरों में बैठकर समाधान करना चाहते है। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि अगर समाधान नहीं हुआ तो इसके विरोध में 9 जुलाई को पूरे धारूहेड़ा शहर को बंद कराया जाएगा। इसके अलावा सामुहिक इस्तीफा देने की बात कही गई है। इसी दिन एक दिन के लिए सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!