Edited By Manisha rana, Updated: 12 Apr, 2023 01:14 PM

करनाल जिले के जनकपुरी गौशाला रोड पर लकड़ी के दरवाजे बनाने वाले गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड...
करनाल : करनाल जिले के जनकपुरी गौशाला रोड पर लकड़ी के दरवाजे बनाने वाले गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गोदाम के ऊपर रह रहे परिवार को पुलिस ने आस पास रहने वाले लोगों की मदद से समय रहते बाहर निकाल लिया।

वहीं मौके पर पहुंचे थाना सिटी इंचार्ज कमलदीप राणा ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि करनाल गौशाला रोड पर लड़की के गोदाम में आग लगी हुई है और ऊपर लेवर फंसी हुई है, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर लेवर को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और दमकल विभाग की टीम ने गोदाम में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया, जिस कारण बड़ा हादसा और बड़ा नुकसान होने से बच गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)