Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2024 01:25 PM
गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में स्थित किराना स्टोर के धाम में आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में स्थित किराना स्टोर के धाम में आग लग गई जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम में रखा सामान जलकर राख चुका था। दुकानदार की मानें तो गोदाम में आग लगने से उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
गोदाम के मालिक मनीष गोयल ने बताया वह रात को 9:00 बजे के आसपास अपनी दुकान व गोदाम को बंद कर घर चले गए। सुबह 4:00 बजे के आस-पास गोदाम के पास रहने वाले पड़ोसियों का फोन आया कि उनके गोदाम में आग लगी है जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो देखा सारा गोदाम में आग लगी हुई थी। धुआं उठ रहा था, इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया डायल 112 से सूचना मिली थी कि पुरानी अनाज मंडी में एक गोदाम में आग लगी है जिस पर मौके पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)