बहादुरगढ़ में आग का तांडव: जूते-चप्पल बनाने वाली 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुब्बार

Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2024 03:35 PM

fire broke out in 2 footwear manufacturing factories bahadurgarh

बहादुरगढ़ में जूते चप्पल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर...

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में जूते चप्पल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया। जूते चप्पल बनाने वाली यह दोनों फैक्ट्रियां बहादुरगढ़ के एचएसआईआईडीसी सेक्टर 17 में स्थित है।

PunjabKesari

फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह के समय उन्हें सूचना मिली थी कि एचएसआईडीसी सेक्टर-17 में स्थित फैक्ट्री संख्या 218 और 241 में लैम एंड फैब नाम से चल रही फैक्ट्री में आग लगी हुई है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 1 घंटे कडी मशक्कत के बाद फैक्ट्री संख्या-218 में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन फैक्ट्री संख्या-241 में अभी भी भीषण आग लगी हुई है । जिसके कारण आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखा जा सकता है। जब फैक्ट्रियों में आग लगी, उस समय फैक्ट्री के अंदर जूते और चप्पल बनाने का काम किया जा रहा था। गनीमत यह रही कि आग लगने की सूचना पाकर सभी कर्मचारी समय रहते फैक्ट्री से बाहर निकल आए। वरना यह हादसा ओर भी बड़ा हो सकता था। आग लगने के कारण दोनों फैक्ट्रियों में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो चुका है। फैक्ट्री संख्या 241 में आग की वजह से फैक्ट्री मालिक को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है । इतना ही नहीं फैक्ट्री के भवन को भी आग की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है।

PunjabKesari

हालांकि इन दोनों फैक्ट्रियों में आग लगने की मुख्य वजह क्या रही यह फिलहाल सामने नहीं आई है। आग बुझाने के बाद दोनों फैक्ट्रियों की जांच की जाएगी। इन दोनों फैक्ट्रियों के पास फायर एनओसी थी या नहीं। इतना ही नहीं आग बुझाने वाले सभी यंत्र ठीक ढंग से काम कर रहे थे या नहीं यह भी जांच का विषय है।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!