नूंह में क्रिकेट मैच दौरान विवाद में जमकर हुआ 2 पक्षों में पत्थराव, कई लोग घायल

Edited By Manisha rana, Updated: 09 Jan, 2026 04:51 PM

fierce stone pelting incident occurred two groups during cricket match in nuh

नूंह के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महू चोपड़ा में गुरुवार को 2 पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते पथराव में बदल गया जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। घटना दौरान गांव का...

नूंह (ब्यूरो) : नूंह के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महू चोपड़ा में गुरुवार को 2 पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते पथराव में बदल गया जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए। घटना दौरान गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया।

जानकारी अनुसार विवाद की शुरूआत क्रिकेट खेल दौरान बॉल को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि गांव के पूर्व सरपंच जाकिर और पड़ोस में रहने वाले फारूक के बीच पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते आज दोपहर करीब 2 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। पथराव दौरान फारूक पक्ष के लोग मकानों और दुकानों की छतों पर चढ़कर पत्थर फेंकते रहे जबकि पूर्व सरपंच जाकिर पक्ष के लोग सड़क पर खड़े होकर जवाबी पथराव करते रहे। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से लगातार पत्थरबाजी होती रही जिससे पुर इलाका में अफरा-तफरी मच गई। पथराव की घटना का वीडियो सोशल मोडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुभाष पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत करवाया। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!