Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 Dec, 2024 04:53 PM
रोहतक में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई में लिंग जांच करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 2 महिला समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
रोहतक (दीपक भारद्वाज): जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई में लिंग जांच करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 2 महिला समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को भी कब्जे में लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
दिल्ली से होते हुए बागवत पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई आरोपी महिलाओं में से एक महिला का संबंध रोहतक के एक डॉक्टर से था, जहां से यह पूरा गैंग चलती थी। फर्जी ग्राहक को आरोपी पहले बहादुरगढ़ फिर नजफगढ़ दिल्ली और उसके बाद उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सरूरपुर कला गांव में ले गई। टीम ने भी 2 गाड़ियां बदलकर आरोपियों का पीछा किया और लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान प्रदीप तायल, राहुल भट्टी, नवीन, नैन, संतोष और रीना के रूप में हुई है।
आरोपियों से पूछताछ जारीः सिविल सर्जन
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपियों का पकड़ा है। उन्होंने कहा कि कुल 65,000 में सौदा तय हुआ और फर्जी ग्राहक बनकर भेजा गया। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को भी कब्जे में लिया गया है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)