Edited By Isha, Updated: 05 Apr, 2025 07:23 PM

चरखी दादरी की रहने वाली एक महिला क्लर्क की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है। महिला का शव अस्पताल के सामने एक गाड़ी में मिला। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
चरखी दादरी : चरखी दादरी की रहने वाली एक महिला क्लर्क की हत्या का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगा है। महिला का शव अस्पताल के सामने एक गाड़ी में मिला। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
महिला की हुई थी लव मैरिज हुई थी
पुलिस पूछताछ में चरखी दादरी के घीकाड़ा रोड के रहने वाले जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की बस स्टैंड रोड सामने कालोनी के रहने वाले आशीष से लव मैरिज हुई थी। प्रीति लोक निर्माण विभाग में क्लर्क थी। जिसकी ड्यूटी दादरी विश्राम गृह में थी। जगबीर ने आरोप लगाया कि बीती रात ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रीति की करंट लगाकर हत्या कर दी। प्रीति के पैर की उंगली और अंगूठा जला हुआ है। उन्होंने बताया कि आशीष कोई काम धंधा नहीं करता था और प्रीति पर रुपयों के लिए दबाव बनाता था। हर रोज मारपीट करता था।
ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला
जगबीर ने बताया कि प्रीति कल 5 बजे ड्यूटी से आई थी। उस वक्त वह सब ठीक बता रही थी, लेकिन रात 11 बजे हत्या का सूचना मिली। जगबीर ने कहा कि ससुराल वालों ने बताया कि प्रीति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, जिसको निजी अस्पताल लाया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो प्रीति का शव गाड़ी में था वहां पर ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। जिसके पैर की एक उंगली और अंगूठा जला हुआ था।
हेड क्वार्टर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मृतक प्रीति के पिता जगबीर की शिकायत पर 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मृतका के पति आशीष, देवर दीपक, मामा संदीप और मौसी प्रमिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।