Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Mar, 2025 07:17 PM

कुरुक्षेत्र में पिता ने अपनी ही बच्ची को भाखड़ा नहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी 7 वर्षीय बच्ची को पहले स्कूल से लेकर आया और मिर्जापुर गांव के पास भाखड़ा नहर पर ले गया
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें घरेलू कलह के चलते एक कलयुगी पिता ने अपनी 7 वर्षीय बच्ची को नहर में ही फेंक दिया है। कुरुक्षेत्र के गांव खेड़ी मारकंडा निवासी एक व्यक्ति ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली अपनी 7 साल की बच्ची अंचल को घरेलू क्लेश के चलते नहर में फेंक दिया है।
वारदात 2 मार्च की बताई जा रही है, वहीं आज पुलिस आरोपी पिता को लेकर नहर पर पहुंची और SDRF और गोताखोर प्रगट अपनी टीम के साथ नहर पर पहुचें और नहर में कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन अभी तक 7 वर्षीय बच्ची अंचल की लाश बरामद नहीं हुई है।
थाना सदर पिपली प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि गांव खेड़ी मारकंडा के रहने वाले एक पिता ने अपनी 7 वर्षीय बच्ची अंचल को स्कूल से लाने के बाद सीधा नहर पर लेकर आया और उसे बच्ची अंचल को नहर में डुबो दिया और वह घर चला गया। जिसके बाद बच्चे की मां ने पूछा की बेटी कहां है तो उसने बताया कि उसको कही रिश्तेदारी में छोड़ कर आया जब उसकी पत्नी को उस पर शक हुआ उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्ची को नहर में फेंक दिया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घर के क्लेश के चलते उसने बच्ची को नहर में फेंका है। आज आरोपी को नहर पर लाया गया और जगह की निशानदेही करने के बाद नहर में गोताखोरों की टीम के साथ अभियान चलाया गया है फिलहाल अभी बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)