9 बच्चों का बाप घर लाया सौतन, विरोध करने पर पहली बीवी को पीटा, बेटे का हाथ तोड़ा

Edited By Shivam, Updated: 15 May, 2020 07:03 PM

father of 9 children brought home soutan beaten first wife for protesting

समीपतर्वी गांव मलाई निवासी शाकिर ने उटावड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपने पिता की 9 संतानें हैं। उसके पिता ने पड़ोस की एक औरत से दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर गुरूग्राम में रहने लगा। पिछले महीने की 24-25 तारीख को उसका पिता उस औरत को लेकर घर...

हथीन (ब्यूरो): समीपतर्वी गांव मलाई निवासी शाकिर ने उटावड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपने पिता की 9 संतानें हैं। उसके पिता ने पड़ोस की एक औरत से दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर गुरूग्राम में रहने लगा। पिछले महीने की 24-25 तारीख को उसका पिता उस औरत को लेकर घर पर आ गया। जिस पर उसकी मां की उसके पिता से कहासुनी हो गई। 

शिकायतकर्ता शाकिर का कहना है कि जब उसके मां और पिता की आपस में कहासुनी हो रही थी, तभी उनके पड़ोस में रहने वाले सरफू, मुस्ताक, वहीद, इमरान, इरसाद और रमजान ने उनके घर आकर उसकी मां के साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी मां बेहोश हो गई। जब वह और उसका भाई शाबिर अपनी मां को बचाने के लिए बीच में आए तो उन्होंने हम दोनों की भी पिटाई की। जिसके चलते उसके भाई शाबिर का हाथ टूट गया और उसे भी चोटें आई हैं।

उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़ित शाकिर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी उसके परिवार के ही सदस्य हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!