Edited By Shivam, Updated: 15 May, 2020 07:03 PM

समीपतर्वी गांव मलाई निवासी शाकिर ने उटावड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपने पिता की 9 संतानें हैं। उसके पिता ने पड़ोस की एक औरत से दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर गुरूग्राम में रहने लगा। पिछले महीने की 24-25 तारीख को उसका पिता उस औरत को लेकर घर...
हथीन (ब्यूरो): समीपतर्वी गांव मलाई निवासी शाकिर ने उटावड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपने पिता की 9 संतानें हैं। उसके पिता ने पड़ोस की एक औरत से दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर गुरूग्राम में रहने लगा। पिछले महीने की 24-25 तारीख को उसका पिता उस औरत को लेकर घर पर आ गया। जिस पर उसकी मां की उसके पिता से कहासुनी हो गई।
शिकायतकर्ता शाकिर का कहना है कि जब उसके मां और पिता की आपस में कहासुनी हो रही थी, तभी उनके पड़ोस में रहने वाले सरफू, मुस्ताक, वहीद, इमरान, इरसाद और रमजान ने उनके घर आकर उसकी मां के साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी मां बेहोश हो गई। जब वह और उसका भाई शाबिर अपनी मां को बचाने के लिए बीच में आए तो उन्होंने हम दोनों की भी पिटाई की। जिसके चलते उसके भाई शाबिर का हाथ टूट गया और उसे भी चोटें आई हैं।
उटावड़ थाना पुलिस ने पीड़ित शाकिर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी उसके परिवार के ही सदस्य हैं।