Edited By Manisha rana, Updated: 03 Mar, 2025 02:14 PM

अंबाला कैंट हाइवे पर सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि रंगिया मंडी के रहने वाले पिता-पुत्र एक्टिवा पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट हाइवे पर सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि रंगिया मंडी के रहने वाले पिता-पुत्र एक्टिवा पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आई रोडवेज की बस ने टक्कर मारी। टक्कर लगने से बाप की मौके पर मौत हो गई और बेटे को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। बेटे की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर किया गया और पिता के शव को सिविल अस्पताल के मोर्चरी रूम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक पिता की पहचान अमरनाथ उम्र 52 साल के लगभग और बेटे केशव की उम्र 22 साल बताई जा रही है। दोनों पिता-पुत्र किसी काम से जा रहे थे। तभी उनकी एक्टिवा को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर घायल है।
एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि आज सुबह पड़ाव थाना के सामने एक्सीडेंट हुआ था। बाप-बेटा एक्टिवा पर जा रहे थे। पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर लगने से अमरनाथ नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और बेटा केशव घायल हो गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)