कृषि मंत्री का फिर हुआ विरोध, किसानों ने गांव में पहुंचने पर अर्धनग्न होकर की नारेबाजी

Edited By vinod kumar, Updated: 27 Sep, 2020 09:45 PM

farmers shouted slogans against jp dalal

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों द्वारा विरोध लगातार जारी है। आज बरोदा हल्के के गांव छिछड़ाना में किसानों द्वारा अर्धनग्न व काले झंडे दिखातो हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। किसान लगातार केंद्र सरकार के तीन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे...

गोहाना (सुनील): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का किसानों द्वारा विरोध लगातार जारी है। आज बरोदा हल्के के गांव छिछड़ाना में किसानों द्वारा अर्धनग्न व काले झंडे दिखातो हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। किसान लगातार केंद्र सरकार के तीन कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं। 

PunjabKesari, haryana

वहीं पिछले दिनों गांव मुंडलाना में किसानों और पीटीआई टीचर्स ने कृषि मंत्री का काले झंडे दिखा कर विरोध किया था। इस पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने और कोरोना काल में भीड़ जमा करने के आरोप में करीब 90 किसानों और टीचर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आदेश दिए कि अगर कोई किसान या फिर पीटीआई टीचर्स विरोध करेगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन फिर भी किसान कृषि मंत्री का विरोध कर रहे हैं। 

उनके कार्यक्रमों में भारी पुलिस बल तैनात रहता है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कृषि मंत्री तक तो नहीं पहुंचने दिया, लेकिन बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ काफी रोष है। भारतीय किसान युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि सरकार ने जो तीन कृषि विधेयक लाए वह किसान विरोधी हैं। 

PunjabKesari, haryana

हमारी मांग है कि इन विधेयकों को तुरंत वापस लिया जाए। बीजेपी सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, किसानों के हाथ पैर तोड़ दिए। मुंडलाना में 90 किसानों और पीटीआई टीचर्स पर मामले दर्ज कर दिए। उन्होंने कहा कि किसानों ने फैसला लिया हुआ है कि बरोदा में किसी भी बीजेपी-जेजेपी के नेता व मंत्री को घुसने नहीं देंगे, लेकिन उसके बावजूद कृषि मंत्री पुलिस बल के साथ गांवों का दौरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी व बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों का विरोध करते रहेंगे। 

प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आज बरोदा हल्के में पड़ने वाले 7 गांवों का दौरा किया। बरोदा गांव में पहुंचे जेपी दलाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने किसानों की आंखों में केवल धूल झोंकने का काम किया है और किसानों को बरगलाकर उनके वोट हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में हल्के के लोगों को सोच समझ कर अपने मत का प्रयोग करना होगा। बरोदा की जनता को विपक्षी पार्टियों के जुमलों में फंसने से बचना होगा। दलाल ने बरोदा के लोगों से अपील की कि एक बार भाजपा को मौका देकर देखें, यहां की तस्वीर बदल दी जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!