रोहतक- अनाज लेकर मंडियों में पहुंच रहे किसानों को मिल रहा 10 रुपए में भोजन, कैंटीन की कर रहे सराहना

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Apr, 2023 09:44 AM

farmers reaching mandis with grains are getting food for 10 rupees

रोहतक अनाज मंडी में अटल कैंटीन को गेंहू का सीजन आते ही फिर से आरंभ कर दिया गया है। इस कैंटीन में मजदूर व किसानों को ...

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक अनाज मंडी में अटल कैंटीन को गेंहू का सीजन आते ही फिर से आरंभ कर दिया गया है। इस कैंटीन में मजदूर व किसानों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इस कैंटीन का संचालन सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं कर रही हैं। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी इस कैंटीन के संचालन पर नजर रखेंगे। 

PunjabKesari

कैंटीन में प्रतिदिन आ रहे 300 के करीब लोग

अटल कैंटीन हालांकि वैसे तो पूरा साल खुली रहती है, लेकिन जब धान व गेहूं का सीजन आता है तो यहां पर किसानों व मजदूरों के लिए 10 रुपये थाली कर दी जाती है। सीजन समाप्त होने पर कैंटीन में लोगों को 20 से 30 रुपये थाली मिलती है। किसानों व मजदूरों के लिए यह कैंटीन अप्रैल व मई माह तक चलती रहेगी और मार्केटिंग बोर्ड की ओर से कैंटीन को भोजन का भुगतान किया जाएगा। अगर किसानों व मजदूरों के खाने पर अतिरिक्त व्यय होता है, तो पूरा खर्च मार्केटिंग बोर्ड भरेगा। कैंटीन में किसानों व मजदूरों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है। इस कैंटीन में पीने का पानी व शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल कैंटीन में 300 के करीब लोग प्रतिदिन आ रहे हैं।

PunjabKesari

जानें 10 रुपए क्या-क्या मिलेगा 

बता दें कि इस कैंटीन में किसानों को 10 रुपये में दाल, सब्जी, चार चपाती और चावल दिए जाएंगे। इस कैंटीन में गैस, बर्नर, चिमनी, फ्रिज, सीसीटीवी कैमरा, बिलिंग मशीन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। टोकन लेकर किसान व मजदूर भोजन कर सकेंगे। सरकार द्वारा किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए अटल कैंटीन खोलने का निर्णय लिया गया था। अप्रैल माह से मई तक किसानों व मजदूरों को यहां पर 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंटीन में सभी प्रकार सुविधाएं मिलेंगी। 

PunjabKesari

कैंटीन चलाने वाली महिलाओं ने सरकार से लगाई ये गुहार 


वहीं कैंटीन चलाने वाली महिलाओं का कहना है कि वह मेहनत तो पूरी करती है लेकिन उन्हें नाममात्र पैसे मिलते हैं उन्होंने कहा कि सरकार इस कैंटीन को न केवल सीजन में बल्कि पूरे वर्ष तक चलाएं ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। कैंटीन में खाना खाने आए किसानों का कहना है कि कैंटीन में क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है और वो 10रुपए में खाना खाकर तृप्त हो रहे हैं और खाना भी बेहतर मिल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!