Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2024 12:39 PM
हरियाणा में किसानों की मौज हो गई। सरकार ने निकाय चुनावों से पहले 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने के फैसले को लागू कर दिया है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में किसानों की मौज हो गई। सरकार ने निकाय चुनावों से पहले 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने के फैसले को लागू कर दिया है। हरियाणा सरकार की ओर से यह अधिसूचना उस वक्त जारी की गई है, जब पंजाब के किसान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार पहले से ही 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है।
24 फसलों को MSP पर खरीदने वाला पहले राज्य बना हरियाणा
छह अगस्त को सैनी सरकार ने रागी, सोयाबीन, काला तिल, कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और मूंग फसलों को भी एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया था। इस फैसले के साथ हरियाणा 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला पहला राज्य बन गया है।
पहले इन फसलों को एमएसपी पर खरीदती है सरकार
हरियाणा में सरकार पहले से ही गेहूं, चावल, सरसों, जौं, चना, धान, मक्का, बाजरा, कपास, सूरजमुखी, मूंग, मूंगफली, अरहर और उड़द की खरीद एमएसपी पर कर रही थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)