Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 08:39 PM
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पराली जलाये जाने को लेकर सख्त करवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पराली जलाने पर किसानो के पर दोगुना जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पराली जलाये जाने को लेकर सख्त करवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पराली जलाने पर किसानो के पर दोगुना जुर्माना लगाने का फैसला किया है। जिसके बाद से जींद में किसानों मे काफ़ी रोष को मिल रहा है। सरकार के इस फैसले का किसानों ने कड़ी निंदा की है। किसानों ने सरकार से जुर्माना बढ़ाने की जगह DAP खाद की खपत बढ़ाने कि मांग कि है।
किसान सुनील ने बताया की सरकार किसानो के ऊपर पराली जलाने के जुर्माने को दोगुना बड़ा रही है ये सरकार का गलत फैसला है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। सरकार किसान को दबाने का काम कर रही है। जुर्माने की जगह किसानों को DAP खाद देने का काम करें, ताकि किसान अपनी फसल की बुवाई समय पर कर सकें। सरकार किसान की फ़सल को MSP पर भी नहीं खरीद रही है और ना ही किसानो को DAP खाद की सुविधा मुहैया करवा रही है।
किसान शर्मजीत सिंह ने कहा कि पराली की खरीददारी या उठान का सरकार कोई ठोस प्रबंध नहीं कर रही है। प्रशासन पराली की गांठ बनाने की मशीन किसानों को नहीं दे रहे हैं। ऐसे मे किसान के पास कोई और रास्ता भी नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)