प्लाईवुड फैक्ट्रियों में हो रहा किसान के यूरिया का प्रयोग, सैंपल से चला पता, कृषि विभाग कार्रवाई में जुटा
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 12 Feb, 2023 12:01 AM

किसानों के उपयोग में आने वाला यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में इस्तेमाल हो रहा है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है।
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): किसानों के उपयोग में आने वाला यूरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में इस्तेमाल हो रहा है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है। उप कृषि निदेशक डॉ. प्रदीप मिल ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए उपमण्डल अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है। यह टीम लगातार छापामारी कर रही है, जो भी फैक्ट्री संचालक गलत तरीके से कृषि में प्रयोग होने वाले यूरिया का प्रयोग करेंगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए टीम बनाई गई है। उस टीम ने 23 दिसम्बर को एशियन वुड इंडस्ट्रीज जोडिया जिला यमुनानगर का निरीक्षण किया। इस परीक्षण के बाद टीम को 25 बैग यूरिया के मिले जोकि टेक्निकल ग्रेड यूरिया के बैगों में थे। उन्होंने बताया कि उसी समय यूरिया का सैम्पल लिया और इस सैम्पल को क्वालिटी कंट्रोल लैब करनाल में भेजा गया। उन्होंने बताया कि लैब की रिपोर्ट के अनुसार यह यूरिया कृषि में प्रयोग होने वाला पाया गया। फैक्ट्री संचालक ने इस यूरिया का गलत प्रयोग किया।
कृषि में प्रयोग होने वाले यूरिया का एक बैग 267 रुपये का आता है, जबकि फैक्ट्री में प्रयोग होने वाला यूरिया का बैग करीब 3000 रुपये में आता है। उन्होंने बताया कि यह खाद फैक्ट्री संचालक द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड, अन्ना सलाई चेन्नई द्वारा खरीदा गया था और विकास एसोसिएट सरोजनी कॉलोनी काम्पलैक्स नजदीक मुख्य पोस्ट ऑफिस से वितरित किया गया था। उन्होंने बताया फैक्ट्री संचालक द्वारा यह गलत तरीके से खरीदा गया था। इसके लिए फैक्ट्री संचालक को स्पष्टïीकरण के लिए नोटिस दिया गया है। यदि स्पष्टïीकरण का जवाब सही नहीं पाया गया तो नियमानुसार फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआईआर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए है कि जो भी फैक्ट्री संचालक या डीलर यूरिया का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी टीम द्वारा गत महीनों में 9 के खिलाफ एफआईआर की है, 2 के लाइसेंस रद्द किए है। उन्होंने यह भी बताया कि अब किसानों की सुविधा के लिए युरिया गांव में स्थित पैक्स में ही दिया जा रहा है। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। अब भी जिले में 2000 मीट्रिक टन का स्टॉक है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

खुशखबरी! हरियाणा में फसल बुवाई के लिए मिलेगी मुफ्त मशीनें, ऐसे जल्द अप्लाई करें किसान

यमुनानगर में अवैध गोदाम पर मारा छापा, यूरिया के 2400 कट्टे बरामद

Ambala: थाने से कुछ ही दूरी पर धड़ल्ले से चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश...उड़े...

कनीना स्कूल बस हादसा: परिवहन विभाग के पांच अधिकारियों पर कार्रवाई, हादसे में गई थी 7 बच्चों की जान

मंडियों में चलाई जा रही Canteen का Daily Menu इस आसान तरीके से कर सकते हैं पता, जानिए कैसे

हरियाणा में अदालती कार्रवाई की रिकार्डिंग बैन, उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

यमुनानगर टेक्निकल खाद के लैब में भेजे गए सैंपल फेल, 2 लोगों पर FIR दर्ज

अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन में एमसीजी, ये की कार्रवाई

रोहतक में बड़ा हादसा, लिफ्ट में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, फैक्ट्री मालिक और मैनेजर फरार

बहादुरगढ़ में कूलर फैक्ट्री में लगी आग, चपेट में आए कैमिकल व झूले के गोदाम...हर तरफ फैला काला धुंआ