Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Dec, 2024 05:15 PM
शंभू बार्डर से किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे। किसान इस बार 14 दिसम्बर को दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे और इस बार भी 101 किसानों का जत्था रवाना करेंगे।
हरियाणा डेस्कः शंभू बार्डर से किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे। किसान इस बार 14 दिसम्बर को दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे और इस बार भी 101 किसानों का जत्था रवाना करेंगे। कल शम्भू बॉर्डर पर मोर्चे की चढ़दिकला और घायल किसानों की अच्छी सेहत की कामना के लिए अरदास की जाएगी।
किसानों ने 6 दिसम्बर को पहली कोशिश की थी उसके बाद 8 दिसम्बर को फिर किसानों ने कोशिश की थी लेकिन किसान अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। अब फिर से किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार से उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी सरकार अपनी विश्वशनियता खो चुकी है।
किसानों की अच्छी सेहत की कामना के लिए की जाएगी अरदास
कल शम्भू बॉर्डर पर मोर्चे की चढ़दिकला और घायल किसानों की अच्छी सेहत की कामना के लिए अरदास की जाएगी। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कलाकार भी उनसे बातचीत कर रहे हैं वे भी अपने अपने तरीके से किसान आंदोलन को समर्थन देंगे।
वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उनका मरणव्रत 15वें दिन में दाखिल हो गया है। उन्हें स्टेज पर आने में भी दिक्कत आ रही है। किडनी और लिवर पर असर पड़ रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)