Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Dec, 2024 09:15 PM
सदर थाना एरिया के गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सोहना की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा किसान सडक पर गिरकर कार के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सदर थाना एरिया के गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सोहना की ओर से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा किसान सडक पर गिरकर कार के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। हादसे को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
राजस्थान के डीग निवासी मुजलीस गुरुग्राम के गांव अकलीमपुर में सब्जी की खेती करते थे। रात के समय वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में मूली लेकर सोहना से गुरुग्राम की ओर आ रहे थे। गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर सुभाष चौक से राजीव चौक की ओर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टै्रक्टर चालक मुजलीस व उसका बेटा नीचे सडक़ पर गिर गए। वहीं मुजलीस कार के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। नाहरपुर रूपा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुुरु कर दी है।