Faridabad News: WTC और भूटानी ग्रुप के बिल्डरों के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों ने लगाए ये आरोप

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Feb, 2025 06:35 PM

faridabad news protest held against wtc and bhutani group builders

फरीदाबाद में WTC और भूटानी ग्रुप के बिल्डरों के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दफ्तर के बाहर पहुंचे और दोनों बिल्डर कंपनी के ऊपर उनके साथ फ्रॉड करने के आरोप भी लगाए।

फरीदाबाद (अनिल राठी): शहर में WTC और भूटानी ग्रुप के बिल्डरों के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दफ्तर के बाहर पहुंचे और दोनों बिल्डर कंपनी के ऊपर उनके साथ फ्रॉड करने के आरोप भी लगाए।

लोगों ने आरोप लगाए कि बिल्डर ने पहले WTC कंपनी के नाम से उन्हें प्लॉट 20 से 25 हजार रुपये गज दिए, लेकिन आपस में सांठ- गांठ करके भूटानी ग्रुप के साथ मिलीभगत की और उनके बुक कराए प्लॉट को अब 50 से 60 हजार रुपये में देने की बात कर रहे हैं। फरीदाबाद में सैंकड़ों की संख्या में लोग इस फ्रॉड से पीड़ित हैं, फ्रॉड से फरीदाबाद के लोगों को लगभग 500 करोड़ का चूना लगाया गया है।

आज कैबिनेट मंत्री से मिले उन्होंने जल्दी ही इस मामले को निपटाने की बात की है। पीड़ित लोगों के मुताबिक पिछले दिनों हुई ग्रिएवंस की बैठक में भी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला, बिल्डरों के खिलाफ कई एफआईआक भी दर्ज हैं फिर भी प्रसाशन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!