Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2025 04:12 PM

फरीदाबाद में मेवात से नकली पनीर की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क एक बार फिर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की पकड़ में आया है।
फरीदाबाद : फरीदाबाद में मेवात से नकली पनीर की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क एक बार फिर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की पकड़ में आया है। शनिवार सुबह बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सूचना पर बल्लभगढ़ बायपास रोड पर एक पिकअप वाहन रोका गया, जिसमें प्लास्टिक के ड्रमों में करीब 800 किलो संदिग्ध पनीर और क्रीम भरा हुआ मिला।
बताया जा रहा है कि यह सामग्री शहर के विभिन्न बाजारों और रेस्तरां में सप्लाई की जानी थी। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से मिलावटी डेयरी उत्पादों की शिकायतें मिल रही थीं, ऐसे में यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर सिटी थाना शिफ्ट कर दिया। अग्रसेन चौकी प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि वाहन को सुबह लगभग 11 बजे रोका गया था और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।
फूड सेफ्टी विभाग भी मौके पर पहुंचा और संदिग्ध पनीर और क्रीम के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। विभाग के अधिकारी डॉ. पुनीत ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा है, इसलिए ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)