Edited By Manisha rana, Updated: 07 Nov, 2024 08:14 AM
डबवाली के साथ लगते पंजाब के मंडी किलियांवाली बस स्टैंड के सामने वाली गली में रघुकुल खादी ग्रामोद्योग नामक एक मेहंदी बनाने की फैक्टरी है। जब इस फैक्टरी में काम चल रहा था तभी दोपहर के समय अचानक फैक्टरी में विस्फोट हुआ और इसके बाद फैक्टरी में आग लग गई।
डबवाली : डबवाली के साथ लगते पंजाब के मंडी किलियांवाली बस स्टैंड के सामने वाली गली में रघुकुल खादी ग्रामोद्योग नामक एक मेहंदी बनाने की फैक्टरी है। जब इस फैक्टरी में काम चल रहा था तभी दोपहर के समय अचानक फैक्टरी में विस्फोट हुआ और इसके बाद फैक्टरी में आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय फैक्टरी में कई मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद आग लगने की वजह से अफरा-तफरी फैल गई और वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
इसी दौरान वहां काम करने वाली 3 महिलाएं विस्फोट की चपेट में आ गईं और आग लगने की वजह से झुलस गईं। उन्हें इलाज के लिए पहले डबवाली के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और फिर वहां से बठिंडा रैफर कर दिया गया। फैक्टरी में आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पंजाब पुलिस के अधिकारी भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस फैक्टरी में हुए धमाके के कारणों की जांच करने में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)