Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2024 06:53 PM
कैथल में गुप्त कर विभाग व एक्साइज विभाग की ज्वाइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के अंडर ब्रिज के निचले चल रहे अवैध ठेके को पकड़ा है। जिससे 48 बोतल देशी शराब व गल्ले से नकदी जब्त किया गया है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में गुप्त कर विभाग व एक्साइज विभाग की ज्वाइंट टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के अंडर ब्रिज के निचले चल रहे अवैध ठेके को पकड़ा है। जिससे 48 बोतल देशी शराब व गल्ले से नकदी जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान टीम में गुप्तचर विभाग के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह और एक्साइज विभाग की इंस्पेक्टर सुरजीत कौर शामिल रही।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुरजीत कौर ने बताया कि पहले इस जगह पर ठेका का होता था। इसको बाद में यहां से शिफ्ट कर दिया गया था। अब यह ठेका बिना लाइसेंस के चल रहा था। जिसके पास सरकार की तरफ से कोई भी अनुमति नहीं है। रेट के दौरान उनका 48 बोतल शराब की मिली हैं, जिनमें आधे और पव्वे भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि एक हफ्ते पहले यहां से पुराने ठेके को आगे शिफ्ट किया गया था। ठेका आगे चले जाने के कारण इस जगह को खाली करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही थी। जिस टाइम टीम ने रेड की उस समय भी करिंदा शराब की बिक्री कर रहा था, जो टीम को देखते ही कैश को गले में ही छोड़ कर भाग निकला। जहां से देशी शराब व नगदी को जब्त किया गया है।
इसके बाद टीम ने संबंधित थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टीम ने ही संदर्भ में लिखित में शिकायत पुलिस को दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। टीम को मौके से सेल्समैन का मोबाइल फोन मिला है, जिसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ठेके का मालिक कौन है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)