4 दिन बीतने के बाद भी अभी तक शिक्षा मंत्री का नहीं आया जवाब:चित्रा सरवारा

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 Oct, 2023 04:47 PM

even after 4 days education minister s reply has not yet come chitra sarwara

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने सोमवार को बयान जारी कर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से सवाल किया।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों की बदतर हालत को लेकर शिक्षा मंत्री पर...

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने सोमवार को बयान जारी कर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से सवाल किया।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था और स्कूलों की बदतर हालत को लेकर शिक्षा मंत्री पर सवाल उठाए थे। जिसको लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य के सरकारी स्कूल देखने का न्योता दिया था। आम आदमी पार्टी ने उनके न्योते को स्वीकार कर लिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी को आज भी शिक्षा मंत्री द्वारा दिन, समय और स्थान बताने का इंतजार है। शिक्षा मंत्री ने अभी तक नहीं बताया कि कौन सा स्कूल दिखाएंगे। 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षा मंत्री का कोई जवाब नहीं आया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री का न्योता स्वीकारने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि क्यों न शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में ही कोई स्कूल देख लिया जाए। उसमें भी आम आदमी पार्टी ने कुछ स्कूलों के नाम पूछे थे जिसमें गांव भेडथल, महमूदपुर और लक्कड़ भीलपुरा और तारनवाला के स्कूल थे या शिक्षा मंत्री कोई भी स्कूल दिखाना चाहें। लेकिन न्योता देने के बाद से ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने चुप्पी साध रखी है। कहीं शिक्षा मंत्री ने अपना न्योता वापस तो नहीं ले लिया या फिर ऐसा तो नहीं कि हरियाणा सरकार को दिखाने के लिए एक भी अच्छा स्कूल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री जल्द किसी स्कूल का नाम बताएंगे और शिक्षा मंत्री के साथ जाकर स्कूल देखने के लिए आम आदमी पार्टी उत्साहित है। यदि शिक्षा मंत्री समय नहीं निकाल पा रहे तो आम आदमी पार्टी खुद जाकर हरियाणा के स्कूल देखेगी कि हरियाणा सरकार ने इस फील्ड में क्या काम किया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 28 सितंबर को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्मी फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल की उपलब्धियों की चर्चा की थी। गौरतलब है कि पहले ही वर्ष आर्मी प्रिपरेटरी स्कूल के 76 बच्चों में से 32 छात्रों ने पहले ही वर्ष एनडीए की परीक्षा क्रैक करने का काम किया है। इस पर दिल्ली शिक्षा मॉडल और हरियाणा शिक्षा मॉडल की चर्चा भी हुई थी। इस पर उन्होंने खट्टर सरकार के 10 वर्षों में हरियाणा के स्कूलों की दुर्दशा पर भी सवाल उठाए थे और इस पर हरियाणा की खट्टर सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर भी सवाल उठाए थे और प्रदेश के किसी एक मॉडल सरकारी स्कूल को दिखाने की बात कही थी। इस पर शिक्षा मंत्री ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाए थे, वहीं हरियाणा के स्कूल भी विश्व स्तरीय स्तर के होने की बात कही थी, और आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा को स्कूल दिखाने का न्योता दिया था।

इसके जवाब में चित्रा सरवारा ने कहा कि स्कूल और समय सब शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पांच सरकारी स्कूलों ने एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में देश के टॉप टेन स्कूलों में जगह बनाने का काम किया था। वहीं देश के टॉप पहले और दूसरे नंबर के स्कूलों में भी अरविंद केजरीवाल के दिल्ली शिक्षा मॉडल के सरकारी स्कूलों ने जगह बनाने का काम किया।

चित्रा सरवारा ने कहा कि वहीं जहां तक दसवीं और बारहवीं के पास प्रतिशत का सवाल है, हरियाणा का दसवीं का पास प्रतिशत 57% है, जबकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दसवीं का पास प्रतिशत 91.5% है, जोकि राष्ट्रीय औसत 87% से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 50% से ज्यादा स्कूलों का पास प्रतिशत 90 फीसदी से ज्यादा है, जबकि 118 स्कूल ऐसे हैं जिनका पास प्रतिशत शत प्रतिशत यानी 100 परसेंट हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया था कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कुल 100 बच्चों ने इस वर्ष नीट और आईआईटी की परीक्षा पास की है। वहीं दिल्ली में 1250 सरकारी स्कूल के 1074 बच्चों ने नीट की परीक्षा और इनमें से 720 बच्चों जेईई मेंस की परीक्षा पास की है। हरियाणा के 15 हजार सरकारी स्कूलों में से केवल 100 बच्चों का आईआईटी और नीट में चयन हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

उन्होंने दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बात करते हुए कहा कि हरियाणा में जहां सुपर 800 चलता है,वहीं दिल्ली में सुपर 17 लाख चल रहा है, जहां अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के हरेक बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री 20 हजार शिक्षकों को भर्ती करने की बात बोलकर हरियाणा के स्कूलों में 20 हजार शिक्षकों की कमी तो खुद ही बता रहे हैं। ये कमी पिछले 9 सालों से चल रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहीं ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम बुनियाद तो महज दिखावा है। उन्होंने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को कहा कि वे हरियाणा के स्कूल दिखाकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल के वर्ल्ड क्लास स्कूल भी देखने का काम करें।  

        (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!