पुलिस और लॉरेंस गैंग के गुर्गों में मुठभेड़, घायलावस्था में एक गिरफ्तार, एक मौके से फरार

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Nov, 2023 09:11 AM

encounter between police and lawrence gang operatives in zirakpur

जीरकपुर में पुलिस और गैंगेस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान एक लॉरेंस बिश्नोई गैंसे से जुड़े गैंगेस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

पंचकूला(उमंग): जीरकपुर में पुलिस और गैंगेस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान एक लॉरेंस बिश्नोई गैंसे से जुड़े गैंगेस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ जीरकपुर की वीआईपी रोड पर स्थित माया गार्डन सोसायटी के पीछे सुनसान सड़क पर देर शाम लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के दो गैंगस्टरों और पुलिस के बीच हुई। जिसमें एक गैंगस्टर घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल गैंगस्टर के पास से दो आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। 

PunjabKesari

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह ने बताया कि जीरकपुर पुलिस त्योहारों के मद्देनजर जीरकपुर की वीआईपी रोड पर गश्त पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोकने की कोशिश की तो वे मौके से भाग निकले। 

इसी दौरान जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने माया गार्डन की एक सोसायटी के पीछे की तरफ जाने वाली सुनसान सड़क पर घेरने की कोशिश की तो एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक गैंगस्टर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर की पहचान मंजीत सिंह उर्फ ​​​​खेड़ी गुजरा डेरावासी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पहले भी रंगदारी के मामले दर्ज हो चुके हैं और करीब डेढ़ माह पहले वह कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। 

एसपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के पास से बरामद अत्याधुनिक हथियारों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जीरकपुर इलाके में घूम रहा था। उन्होंने कहा कि फिलहाल रंगदारी या रंगदारी की धमकी को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!