गोहाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: 5 करोड़ की फिरौती के मामले में फरार 2 बदमाश घायल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Oct, 2025 03:35 PM

encounter between police and criminals in gohana crime news

गोहाना के एक व्यापारी नीटू डांगी के अपहरण और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे 3 मुख्य आरोपियों को आज तड़के सोनीपत STF और CIA गोहाना की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के एक व्यापारी नीटू डांगी के अपहरण और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे तीन मुख्य आरोपियों को आज तड़के सोनीपत STF और CIA गोहाना की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ सिकंदरपुर माजरा से खेड़ी दमकन रोड पर हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई खानपुर रेफर किया गया है, जबकि तीसरे को मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस ने मोके से दो देसी पिस्टल व एक गाड़ी को भी किया बरामद पकडे गए एक आरोपी पर हैं पहले से कई मामले दर्ज पुलिस सभी से अभी पूछ ताछ कर रही हैं 

पुलिस को शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश सिकंदरपुर माजरा से खेड़ी दमकन रोड पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर, STF के इंचार्ज योगेंद्र और CIA गोहाना के इंस्पेक्टर वीरेंद्र के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने इलाके की नाकेबंदी की।​पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में फिरौती गैंग के दो बदमाश कपिल पुत्र महेन्द्र (निजामपुर) और दीपक पुत्र बलजीत (निजामपुर) गोली लगने से घायल हो गए। कपिल को दो गोलियां लगी हैं, जबकि दीपक को एक गोली लगी है। तीसरा बदमाश साहिल खान पुत्र जहुर अहमद (डेरा बस्सी, पंजाब) को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।

​घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती

​गोली लगने से घायल हुए कपिल और दीपक को तुरंत नागरिक अस्पताल गोहाना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे के विशेष इलाज के लिए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला 

16 सितंबर 2025 का है। गोहाना के रहने वाले व्यापारी नीटू डांगी ने बरोदा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी फैक्ट्री जा रहे थे, तब एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद, हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें जबरन उनकी ही गाड़ी में अगवा कर लिया। बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर एक कमरे में ले जाकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। बाद में, सौदेबाजी के बाद 50 लाख रुपये देने का फैसला हुआ। बदमाशों ने व्यापारी के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाई और धमकी दी कि शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर देंगे और परिवार को जान से मार देंगे। बदमाशों ने नीटू डांगी की गाड़ी से एक लाख रुपये भी निकाल लिए थे।​इस मामले में क्राइम यूनिट गोहाना की टीम ने पहले ही पांच आरोपियों - आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल और प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में तीन और आरोपियों कपिल, दीपक और साहिल की गिरफ्तारी के साथ, इस फिरौती और अपहरण के मामले में अब तक कुल 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!