Edited By Manisha rana, Updated: 20 Nov, 2022 01:30 PM
यमुनानगर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हमीदा क्षेत्र की खड्डा कॉलोनी में भारी संख्या में बुलेट के खाली सिक्के बरामद हुए...
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हमीदा क्षेत्र की खड्डा कॉलोनी में भारी संख्या में बुलेट के खाली सिक्के बरामद हुए। बताया जा रहा है कि जहां से यह सिक्के मिले है वहां ताजी मिट्टी डाली गई थी और बच्चे खेल रहे थे। बच्चों ने वहां पड़ा कट्टा साइड में करने की कोशिश की और जब स्थानीय लोगों ने इसे संदिग्ध समझा तो पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो वहां हजारों की संख्या में उस कट्टे में बुलेट के खाली सिक्के बरामद हुए। जिन्हें बरामद कर पुलिस ने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना दी और मामले को गंभीर लेते हुए पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि हिसार से आया बम निरोधक दस्ता पूरे क्षेत्र की जांच कर रहा है। सीनियर साइंटिफिक अधिकारी के नेतृत्व में यह जांच की जा रही है कि आखिर इतनी भारी संख्या में बुलेट के यह सिक्के यहां कैसे पहुंचे। क्या किसी तरह की कोई बड़ी साजिश रचने की कोशिश नहीं की जा रही। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र की गहनता से जांच की जाएगी। फिलहाल देखना यह होगा इस जांच के दौरान क्या निकल कर सामने आएगा। क्योंकि इन सिक्कों की संख्या 5 से 6000 के करीब है जिसका वजन करीब 32 किलो है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)