Edited By Manisha rana, Updated: 10 Jan, 2025 02:42 PM
पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया।
पानीपत : ठग आए दिन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जहां पानीपत जिले के समालखा कस्बे के रहने वाले व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ित का नंबर बार-बार बंद हो रहा था, इसके लिए उसे ठगों ने कस्टमर केयर कर्मी बनकर कॉल किया। नंबर चालू करवाने के लिए उसे एक दबाने को कहा। जैसे ही उसने एक दबाया, तो उसका फोन कहीं दूसरी जगह ऑपरेट होने लगा। जिसके बाद उसके खाते से 99 हजार 500 रुपए डेबिट हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है।
पीड़ित ने बताया कि वह गांव नरायाणा का रहने वाला है। उसका फोन नंबर 26 दिसंबर को दो बार बंद हो गया था। जिसके लिए उसने कस्टमर केयर में फोन कर सुचारू करवाया था। 4 जनवरी को फिर बंद हो गया, जिसे उसने फिर से चालू करवा लिया। इसके बाद उसे एक कॉल आई।फोन करने वाले ने कहा कि आपका नंबर बार-बार बंद नहीं होगा। इसके लिए आपके पास कस्टमर केयर से फोन आएगा और आपको एक दबाना होगा। उक्त कॉल के बाद दूसरी कॉल आई और कंम्प्यूटर की आवाज में उससे से पूछा कि अपनी सिम को चालू करवाने के लिए (1) दबाए और बंद करवाने के लिए (8) दबाए। उसने (1) दबा दिया। जिसके बाद खाता खाली हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)