Edited By Isha, Updated: 22 Jun, 2024 02:52 PM
गांव मनोहरपुर मेंं बिजली लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से कौशल रोजगार निगम के तहत लगे एएलएम की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बिजली विभाग के जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला
जींद: गांव मनोहरपुर मेंं बिजली लाइन पर कार्य करते समय करंट लगने से कौशल रोजगार निगम के तहत लगे एएलएम की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बिजली विभाग के जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जल्द ही मामले में जेई से पूछताछ करेगी।
भटनागर कालोनी निवासी जयपाल बिजली बोर्ड में कौशल रोजगार के तहत एएलएम के पद पर गांव मनोहरपुर में तैनात था। गांव की 11केवी बिजली लाइन में खराबी के चलते वह उस पर काम कर रहा था। उसी दौरान जयपाल को जोरदार बिजली का करंट लगा, जिसमें वह बेसुध होकर गिर गया। जिसे सहयोगी कर्मियों द्वारा नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान जयपाल की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई प्रमोद की शिकायत पर जेई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि विभाग के जेई रमेश ने उसके भाई जयपाल को बिजली लाइन पर काम करने के लिए बोला था। जिसके लिए ना तो परमिट लिया और ना ही बिजली लाइन को पीछे से बंद किया गया। जेई रमेश की लापरवाही के करण उसके भाई की मौत हुई है। फिलहाल विभाग के जेई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।