Edited By Isha, Updated: 19 Jan, 2025 04:58 PM
अगर आप भी भारी भरकम बिजली बिल से परेशान है तो आपके लिए काम की खबर है। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होने वाला है। हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली और परिवहन मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है।
हरियाणा डेस्क: अगर आप भी भारी भरकम बिजली बिल से परेशान है तो आपके लिए काम की खबर है। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होने वाला है। हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली और परिवहन मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है।
बिजली मंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद आम जनता को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किसानों को प्राथमिकता देते हुए सभी गांवों की सोलर मैपिंग करने का निर्देश दिया है। सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। साथ ही सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि अगर ऐसा होता है तो गांव में बिजली की खपत बिल्कुल जीरो हो जाएगी साथ ही बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा।
इस मामले में एक व्यापक कार्य़ योजना तैयारी करी जाएगी। मंत्री विज ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अधिभार की छूट और बकाया राशि को किस्तों में लेने की प्रणाली को लागू करने का निर्देश दिया है। बिजली वितरण प्रणाली में सुधार के लिए विज ने उन क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर और कंडक्टरों को तुरंत अपग्रेड करने का आदेश दिया है जहां इसकी जरूरत है। बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सशस्त्र केबलों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगी।