चुनाव आयोग का एक्शन...गोबिंद का Nomination रद्द, नामांकन के दौरान शपथ लेने नहीं पहुंचे थे कांडा

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Sep, 2024 02:57 PM

election commission s action gobind nomination cancelled

गोबिंद कांडा की ओर से पार्टी से बगावत करके फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भरवाए गए नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है। बुधवार को गोबिंद कांडा का नामांकन पत्र भरवाने उनके समर्थक युवराज सिंह पहुंचे थे।

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : गोबिंद कांडा की ओर से पार्टी से बगावत करके फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भरवाए गए नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है। बुधवार को गोबिंद कांडा का नामांकन पत्र भरवाने उनके समर्थक युवराज सिंह पहुंचे थे। युवराज सिंह से नामांकन फार्म एसडीएम जयवीर यादव ने जमा कर लिया। मगर हिदायत दी गई कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिस दिन नामांकन भरा जाता है, उसी दिन आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आकर शपथ लेनी होती है। मगर बुधवार तक गोबिंद कांडा शपथ लेने फतेहाबाद नहीं पहुंचे। इसके चलते अब उनका नामांकन रद्द हो गया।

गोबिंद कांडा भाजपा से भी चाह रहे थे फतेहाबाद की टिकट

बता दें कि कई दिनों पहले ही गोबिंद कांडा ने फतेहाबाद की राजनीति में दिलचस्पी दिखाई थी। वह यहां से भाजपा की टिकट चाह रहे थे। मगर भाजपा हाईकमान ने मौजूदा विधायक दुड़ाराम को ही फिर से टिकट देकर मैदान में उतारा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!