Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Oct, 2023 05:54 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। 27 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण के लिए आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को बुलाया है, जहां उन्हें मतदाता सूचियों की सॉफ्ट कॉपी आयोग की तरफ से दी जाएगी। इसकी जानकारी मुख्य चुनाव...
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। 27 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण के लिए आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को बुलाया है, जहां उन्हें मतदाता सूचियों की सॉफ्ट कॉपी आयोग की तरफ से दी जाएगी। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 27 अक्टूबर की इस बैठक में सभी दलों को यह कॉपियां दी जाएंगी। क्योंकि आयोग चुनाव संबंधित हर कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता चाहता है, ताकि सभी राजनीतिक दल एडवांस में ही मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम, पोलिंग स्टेशन के नाम देख- समझ ले और 9 दिसंबर तक किसी भी प्रकार की मतदाता सूची से संबंधित शिकायत कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से मतदाता किसी अन्य जगह शिफ्ट कर गए हैं, कुछ जीवित नहीं रहे या बहुत से युवाओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है, लेकिन मतदाता सूची में उसका नाम नहीं है, इसे लेकर क्लेम करके सुधार हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी हमारे अधिकारी मतदाता सूची की ड्राफ्ट इलेक्ट्रोलर कॉपी राजनीतिक दलों को देंगे और यह सूची सीईओ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। इसका उद्देश्य लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से मानना है। क्योंकि मतदाता सूची ही एक अच्छे चुनाव का आधार होता है और कोई भी मतदाता इसे चेक करके इसे ठीक करवा सकेगा। इस बैठक के बाद किसी को जोड़ना है, डिलीट करना है या किसी भी प्रकार का सुधार करना है वह संभव होगा ताकि हमारी मतदाता सूची में कोई गलती ना रहे। वह अधिक से अधिक ठीक हो, इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया है।
चुनाव पर्व में हिस्सा लेना हमारा परम कर्तव्य : अनुराग अग्रवाल
मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 9 दिसंबर तक आए फॉर्म का इंस्पेक्शन एसडीएम, एडीसी, आरओ, ईआरओ करेंगे और फिर उनका डिस्पोजल होगा। इसके बाद 5 जनवरी को फाइनल इलेक्ट्रोलर सार्वजनिक हो जाएगा। चुनाव से पहले पहले यह सब काम पूरा कर लिया जाएगा। विशेष रूप से हरियाणा में जो 18 से 19 वर्ष की आबादी जिनके वोट नहीं बने, हम उन्हें तुरंत वोट बनवाने के लिए जागरुक करते हैं कि वोट बनवाने की प्रक्रिया बहुत अधिक आसान है। इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं, हमारी वेबसाइट पर हर क्षेत्र के बीएलओ का नाम फोन नंबर सहित डाला हुआ है, इस बारे कोई भी हमसे भी संपर्क कर सकता है।
नए मतदाता बनाने हेतु निकाली पुरस्कार स्कीम
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव पर्व में हिस्सा लेना हमारा परम कर्तव्य है। यह नया भारत है और भारत के हर मतदाता को उत्तम भारत निर्माण में बेहतर योगदान देना चाहिए। मतदाता से ही देश के भविष्य का निर्धारण होगा। अगर हमारे युवा या महिलाएं वोट नहीं बनवाएंगी तो हमारी मतदाता सूची अधूरी होगी। जिसे लेकर हमने विशेष पुरस्कार योजना शुरू की है। 1 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक वोट बनवाने हेतु फॉर्म भरने वाले युवाओं और महिलाओं को पुरस्कार देने की योजना शुरू की गई है। उनके लिए तीन लैपटॉप, दो स्मार्टफोन, 100 पैन ड्राइव इत्यादि देने के लिए पुरस्कार योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है, जिसे हमें करना ही है। लेकिन इसे हमने ओर अधिक स्वीट कर दिया है। हम यह पुरस्कार जनवरी महीने में भी उन युवाओं को देंगे।