Edited By Mohammad Kumail, Updated: 08 Aug, 2023 09:02 PM

पंचकूला पुलिस व ईडी ने एक पुलिस अधिकारी व एक फाइनेंसर के घर पर छापा मारा है। ईडी की ये रेड लगातार 11 घंटे तक चली है। पंचकूला पुलिस के ASI गुरमेज सिंह के पुलिस लाइन स्थित घर पर ED ने छापा मारा है...
पंचकूला (उमंग श्योराण) : पंचकूला पुलिस व ईडी ने एक पुलिस अधिकारी व एक फाइनेंसर के घर पर छापा मारा है। ईडी की ये रेड लगातार 11 घंटे तक चली है। पंचकूला पुलिस के ASI गुरमेज सिंह के पुलिस लाइन स्थित घर पर ED ने छापा मारा है। वहीं फाइनेंसर अनिल भल्ला के घर भी ED की टीम पहुंची। करोड़ों रुपए का गबन करने वाले फाइनेंसर अनिल भल्ला के केस से पुलिस अधिकारी गुरमेज़ सिंह के तार जुड़े हैं। ईडी की टीम के साथ बैंक अधिकारी भी मौजूद हैं।
बता दें कि अवैध वसूली और करोड़ों रुपए के गबन मामले में फाइनेंसर अनिल भल्ला के खिलाफ सेक्टर 2 पुलिस चौकी में कई FIR दर्ज की गई थी। उस समय ASI गुरमेज सिंह सेक्टर 2 पुलिस चौकी के इंचार्ज के रूप में तैनात थे, जिन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे। बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से पंचकूला में ईडी की ये रेड जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)