Edited By Manisha rana, Updated: 17 Sep, 2023 03:35 PM

गोहाना जींद रोड बाइपास से पुलिस ने ऑटो से भारी मात्रा में बम पटाखों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए बम पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना जींद रोड बाइपास से पुलिस ने ऑटो से भारी मात्रा में बम पटाखों का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए बम पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

बता दें कि दीपावली से पहले बम पटाखों का काम करने वाले कुछ लोग मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में बम पटाखों का स्टॉक इकट्ठा करने में लग जाते है, ताकि दीवाली पर इनको बेचकर भारी मुनाफा कमाया जा सके।
एसआई गगनदीप ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जींद रोड पर एक ऑटो में बम पटाखों को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत सुचना मिलते ही नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की तो गोहाना की तरफ से आ रहे ऑटो को रुकवाया तो उसमें भारी मात्रा में बम पटाखों से भरी पेटियां थी। जब ऑटो चालक से इसका परमिट (लाइसेंस) मांगा तो वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद इस पर विभिन धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए सारे सामान को जप्त कर लिया। ऑटो में 20 से ज्यादा पेटियां थी जिसमें बम पटाखे भरे हुए थे। अभी ऑटो चालक से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ये बम पटाखे कहां से लेकर आया था और कहा सप्लाई किए जाने थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)