Edited By Nitish Jamwal, Updated: 10 Aug, 2024 07:32 PM
हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बंपर प्रमोशन किए हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी सिविल सर्जन और डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सिविल सर्जन, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बंपर प्रमोशन किए हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी सिविल सर्जन और डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सिविल सर्जन, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। हरियाणा सरकार ने 10 स्वास्थ्य अधिकारियों में से सिविल सर्जन अलकनंदा मलिक को डिप्टी डायरेक्टर समेत हरियाणा एमएलए हॉस्टल की डिस्पेंसरी के एसएमओ डॉक्टर आरएस चौहान को भी प्रमोट किया है।
सरकार ने सौंपी ये जिम्मेदारी
हरियाणा सरकार ने डॉ आर एस चौहान को हरियाणा एमएलए हॉस्टल चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा राज भवन, हरियाणा सचिवालय के साथ साथ हरियाणा के सेक्टर 17 चंडीगढ़ के सचिवालय का जिम्मा भी सौंपा है। आपको बता दें कि डॉक्टर आरएस चौहान बहुत ही साफ छवि और शानदार व्यक्तित्व के धनी है। डॉ आर एस चौहान हर मरीज के साथ अपनापन दिखाते हुए सभी की परेशानियों को दूर करते हैं। कोरोना काल में जब पूरा देश परेशान नजर आ रहा था, तब डॉक्टर चौहान ने लोगों की खूब मदद की। सरकार ने इन्हीं खूबियों को देखते हुए डॉक्टर आर एस चौहान को यह सभी जिम्मेदारी सौंपी हैं।
मधुर भाषी डॉक्टर चौहान एमएलए हॉस्टल डिस्पेंसरी, मुख्यमंत्री निवास तथा सभी वी आई पी क्षेत्रों का दायित्व बेखूबी पहले से ही निभा रहे हैं।हरियाणा सरकार के किसी भी वी वी आई पी,मंत्री,विधायक के किन्ही प्रिस्थितियो में पी जी आई चंडीगढ़,32 मेडिकल या किसी भी उच्च स्तरीय मेडिकल संस्थान में एडमिट होने या इलाज का दायित्व लाइजनिग ऑफिसर की भूमिका में डॉक्टर चौहान ही निभाते है।