आयकर अधिकारी के घर से छह महीने बंधक रही युवती को छुड़ाया

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jun, 2023 11:45 PM

domestic maid hostage in income tax officer house

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 19 वर्षीया एक घरेलू सहायिका को गुरुग्राम के एक आयकर अधिकारी के घर से छुड़ा लिया। यहां उसे कथित तौर छह महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीसीपी ईस्ट से दो दिनों के भीतर पीडि़ता के बयान पर विस्तृत रिपोर्ट...

गुडग़ांव, (ब्यूरो): राष्ट्रीय महिला आयोग ने 19 वर्षीया एक घरेलू सहायिका को गुरुग्राम के एक आयकर अधिकारी के घर से छुड़ा लिया। यहां उसे कथित तौर छह महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीसीपी ईस्ट से दो दिनों के भीतर पीडि़ता के बयान पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, आयोग को युवती द्वारा रिकार्ड किया गया एक वीडियो मिला था। जिसमें वह मदद की गुहार लगा रही थी। आयोग के मुताबिक युवती को नौकरी लगवाने वाले एजेंट द्वारा बंगाल से गुरुग्राम लाया गया था और आईटी अधिकारी के घर घरेलू सहायिका के रूप में भेजा गया था। यहां वह पिछले छह महीनों से काम कर रही थी। आयोग ने कहा कि युवती को उसकी सेवाओं के लिए न तो भुगतान किया जा रहा था और न ही बाहर जाने या घर जाने की अनुमति नहीं थी। पीडि़ता ने एक अन्य घरेलू सहायिका की मदद से वीडियो बनाया।

 

महिला आयोग ने वीडियो मिलने और मिशन मुक्ति फाउंडेशन से उसकी स्थिति के बारे में अधिक जानकारी एकत्र की। इसके बाद आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन की मदद से पीडि़ता को छुड़ा लिया। फिलहाल युवती को एक आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया गया और उसका बयान दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!