Edited By Isha, Updated: 11 Dec, 2024 06:41 PM
स अड्डा रोड स्थित धानकान बस्ती के पास सामुदायिक केंद्र में क्षेत्र के वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
सोनीपत: बस अड्डा रोड स्थित धानकान बस्ती के पास सामुदायिक केंद्र में क्षेत्र के वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
शिविर में स्वास्थ्य, नगर निगम व समाज कल्याण विभाग से अधिकारियों की गठित की गई टीम ने पेंशन लाभार्थियों के रिकाॅर्ड व दस्तावेजाें की जांच की। दूसरे दिन शिविर में कुल 450 पेंशन लाभार्थी दस्तावेज लेकर पहुंचे।
शिविर में नगर निगम के लेखा अधिकारी सुनील हुड्डा व क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ ने कर्मचारियों के साथ 78 पेंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों की जांच की। इनमें 52 वृद्धावस्था, 25 विधवा व एक दिव्यांग पेंशन लाभार्थी शामिल रहा। अधिकारियों ने बताया कि जांच में सभी 78 पेंशन लाभार्थियों के दस्तावेज सही पाए गए। शेष 372 पेंशन लाभार्थियों के दस्तावेजों व रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
जांच के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की ओर से जिला के वृद्धावस्था व दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के रिकाॅर्ड व दस्तावेजाें की जांच करवाई जा रही है। शिविर में पेंशन पात्र लोगाें के आयु प्रमाण को लेकर जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल प्रमाण पत्र के साथ मतदान पहचान पत्र व आधार कार्ड की जांच की गई, जिनका रिकॉर्ड के साथ मिलान किया गया।