Edited By Isha, Updated: 27 Dec, 2023 02:23 PM
हरियाणा के यमुनानगर से राजस्थान स्थित श्री खाटू श्याम के लिए आज से बस सेवा की शुरुआत हुई, जिसे यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यमुनानगर(सुरेन्दर) : हरियाणा के यमुनानगर से राजस्थान स्थित श्री खाटू श्याम के लिए आज से बस सेवा की शुरुआत हुई, जिसे यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि इस बस सेवा के चलने से श्रद्धालुओं यात्रियों को भारी सुविधा होगी और कम खर्च पर वह श्री खाटू श्याम जा सकेंगे। यमुनानगर बस अड्डा के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि हरियाणा के करनाल, पानीपत भिवानी सहित विभिन्न जिलों से होकर यह बस राजस्थान पहुंचेगी। जहां का किराया 535 रुपए रखा गया है ।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की लंबे समय से यह मांग थी जिसे पूरा किया गया है।