Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jan, 2025 04:02 PM
श्री श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में रविवार देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने बीती रात को मंदिर को ताला तोड़कर बाबा श्याम का चांदी का मुकुट और छत्र चोरी करने की घटना को अंजाम दिया।
पानीपत (सचिन शर्मा): करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक श्री श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में रविवार देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने बीती रात को मंदिर को ताला तोड़कर बाबा श्याम का चांदी का मुकुट और छत्र चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। इसकी सूचना मंदिर कमेटी के द्वारा समालखा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा मौके पर पहुंच सीआईए टीम और फॉरेंसिक जांच टीम ने साक्ष्य जुटाए।
इस मामले को लेकर श्री श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम समिति प्रधान रोशन लाल छौक्कर ने बताया कि रविवार रात श्याम बाबा मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी का घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर में बाबा खाटू श्याम की मृर्ति के ऊपर लगे मुकुट सहित छोटे बड़े पांच छत्र को चुरा ले गए। उन्होंने कहा कि अलसुबह होने पर जब पुजारी मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे। मंदिर के अंदर बाबा की मूरत से रीब ढाई किलो चांदी के छोटे बड़े पांच छत्र और एक मुकु गायब मिले। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना समालखा थाने को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया, जिसमें चोरी की वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने चुलकाना धाम समिति प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)