डिटेक्टिव स्टाफ जींद को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 17 Mar, 2023 09:58 PM

डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में रितित को गांव बोहतवाला जीन्द से काबू किया है।
जींद(अमनदीप पिलानिया): डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को अवैध हथियार सप्लाई करने के आरोप में रितित को गांव बोहतवाला जीन्द से काबू किया है। इससे पहले डिटेक्टिव स्टाफ ने संदीप को हैबतपुर फ्लाईओवर के पास से काबू कर देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया था। जिसको असला देने की एवज में आरोपी रितिक वासी बोहतवाला जींद को काबू किया गया है।
इंचार्ज डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द आशीष कुमार ने बताया कि मु0सि0 अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अवैध हथियार सप्लाई करने वाला रितिक अपने गांव बोहतवाला में छुपा है। संदीप के बताए अनुसार पुलिस ने छापा मारकर अवैध सप्लायर को गिरफ्तार किया है। युवक संदीप को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जिसे रितिक ने अवैध देशी कट्टा सप्लाई किया था। उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ था। आरोपी के पास असला का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को काबू करके उसके खिलाफ थाना सिविल लाइन जीन्द में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है व आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल जींद भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)