जींदः संविधान दिवस पर डिप्टी स्पीकर का कांग्रेस पर निशाना, बोले- काट की हांडी बार-बार नहीं चलती

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Nov, 2024 03:04 PM

deputy speaker krishan middha targets congress on constitution day in jind

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि काट की हांडी बार बार नहीं चलती।

जींद (अमनदीप पिलानिया): आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा और वशिष्ठ अथिति विधायक उचाना देवेंद्र अत्री ने शिरकत की। इस मौके पर जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को खतरे में बताने पर बोले मिड्डा ओर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, किसानों के दिल्ली कूच पर बोले मिड्डा कहा अगर कोई किसी प्रकार की समस्या है तो उसे हमारे देश के प्रधानमंत्री सुलझाने का काम करेंगे।

सब के लिए एक बराबर है संविधानः डिप्टी स्पीकर

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है और मैं धन्यवाद करूंगा। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का, जिन्होंने बड़े अच्छे ढंग से सबको प्रेरित किया कि हमारा देश संविधान से ही चलता है और हमें जिस प्रकार से त्योहार मनाया जाता है। उसी प्रकार से हमें अपने संविधान दिवस को मानना चाहिए, क्योंकि हमारा संविधान ही बताता है कि हमें इस देश में किस प्रकार से रहना है, किस प्रकार से अपने कार्य करने, किस प्रकार से अगर कोई गलत काम करेगा तो उसको किस प्रकार से सजा मिलेंगी। 

उन्होंने कहा कि हर तरह से हमारा कानूनी प्रक्रिया हमें किस प्रकार से इस देश में एक दूसरे से मिलकर रहना है क्योंकि ये जो संविधान बनाया गया है, ये किसी धर्म किसी जाति से संबंध नहीं रखता। इस संविधान ने तो सब के लिए एक बराबर है और बराबर उतनी ही मोहब्बत इस संविधान में लिखेगी, उतनी ही सजा उस संविधान में लिखेगी, चाहे वो कितना बड़ा व्यक्ति हो। उसे संविधान के अनुसार इस देश में रहना है तो इस संविधान के अनुसार ही चलना पड़ेगा। 

मिड्डा ने कांग्रेस पर निशान साधा

कांग्रेस पर निशान साधते हुए मिड्डा ने कहा  कि काट की हांडी बार बार नहीं चलती। उन्होंने उस बात का फायदा उठाया और लोगों को ये बताने का काम किया कि संविधान खतरे में है या संविधान में कुछ चेंज होगा ? उन्होंने कहा कि समय-समय पर संविधान में कुछ ना कुछ चेंज आता है और रहा है। ऐसा नहीं कि यह भी चेंज है। कांग्रेस के कार्यकाल में भी संविधान में चेंज करने का काम किया गया। चाहे वो स्वर्गीय राजीव गाँधी जी, ये जो अमेंडमेंट होती रहती है और संविधान को बदलने का कोई ऐसा पूरा का पूरा संविधान बदल दिया जाएगा। लेकिन लोगों को झूठ बोला गया। लोगों के साथ छलावा किया गया तो ये काम करने का बहकाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है, जिसमें वो थोड़े से कामयाब भी हुए।

किसानों के दिल्ली कूच पर बोले मिड्डा

किसानों के दिल्ली कूच पर मिड्डा ने कहा कि मैं जो किसानों की मांग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी उनकी बातों को स्वीकार करने का काम किया। इस प्रकार से वो आराम से बैठकर बातचीत करेंगे। अगर कोई किसी प्रकार की समस्या है तो उसे हमारे देश के प्रधानमंत्री सुलझाने का काम करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!