Edited By Isha, Updated: 07 Mar, 2025 03:03 PM

हरियाणा के गरीबों के राशन को अब भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट राशन डिपो संचालक हजम नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि वास्तविक पात्र गरीब लोगों को ही उनके हिस्से का राशन मिल सके
चंडीगढ़ : हरियाणा के गरीबों के राशन को अब भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट राशन डिपो संचालक हजम नहीं कर सकेंगे। प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने जा रही है कि वास्तविक पात्र गरीब लोगों को ही उनके हिस्से का राशन मिल सके।
भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत कर कोई राशन डिपो संचालक गरीबों के हिस्से के राशन को डकारने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा। इसके लिए सरकार लोगों के मोबाइल फोन पर वन टाइम पिन (ओटीपी) भेजने की व्यवस्था करेगी। कोई भी व्यक्ति राशन डिपो पर जाएगा और अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को बताकर राशन प्राप्त कर सकेगा। यदि ओटीपी गलत हुआ तो संबंधित व्यक्ति को राशन नहीं मिलेगा।
राज्य सरकार यह भी व्यवस्था करने जा रही है कि हर डिपो पर प्रत्येक माह 10 तारीख को गरीबों को राशन मिल जाए। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने पिछले दिनों सभी राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की थी। इसके लिए जल्दी ही टेंडर होने वाला है।
डिपो के बाहर यह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डिपो के बाहर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिस पर विभाग का हेल्पलाइन नंबर और डिपो संचालक का फोन नंबर दर्ज किया जा रहा है, ताकि असुविधा होने की स्थिति में लोग उन पर कॉल कर सकें।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का राशन वितरण संबंधी यह पूरा सिस्टम एक बैंक की तरह काम करेगा। जिस तरह बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है, उसी तरह राशन डिपो से राशन प्राप्त करने के लिए ओटीपी बताना होगा। विभाग के पास पंजीकृत सभी गरीब लोगों के मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजने के लिए पूरे राज्य में नई मशीनें लगाने की व्यवस्था की जा रही हैं।
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने विभागीय अधिकारियों को नई मशीनें लगाने, उन्हें राशन डिपो पर इंस्टॉल कराने तथा उनके द्वारा लोगों के मोबाइल फोन पर पहले राशन प्राप्त करने के लिए मैसेज भेजने और फिर राशन लेने की स्थिति में डिपो द्वारा भेजे जाने वाले ओटीपी की वेरिफिकेशन कराने की योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के आदेश दिए हैं।