Edited By Isha, Updated: 27 Nov, 2024 05:37 PM
यमुनानगर में आज यानी बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
हरियाणा डेस्क: यमुनानगर में आज यानी बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल तेज रफ्तार कार ने साइकिल और मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 2 युवक घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह सढौरा के गांव कनिपला के समीप मुलाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को पीछे से टक्कर मार कुचल दिया। इसके बाद कार ने बाइक पर सवार आईआईटी के 2 छात्रों को टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार बिजली के हाई वोल्टेज तारों के खंभे को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई।
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल साढ़ौरा में भर्ती कराया, जहां से एक की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)