कंपनियों में ठगी को लेकर शहरवासियों का प्रदर्शन, भुगतान नहीं होने पर मतदान न करने की दी चेतावनी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 27 Mar, 2023 04:31 PM

शहर में लघु सचिवालय में आज सैकड़ों शहरवासी चिटफंड के मामले में लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान मेन गेट के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में लघु सचिवालय में आज सैकड़ों शहरवासी चिटफंड के मामले में लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान मेन गेट के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निजी कंपनियों का प्रलोभन देकर सभी को ठग रही हैं और अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में इनके खिलाफ कानून बनाया गया था। इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर वासियों का कहना है कि इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की जाए। वहीं सभी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं हुआ तो वह मतदान भी नहीं करेंगे।
बता दें कि निजी कंपनियों से लोग काफी परेशान हैं और सभी ने लाखों रुपए कंपनियों में निवेश किए हैं, लेकिन इनके निवेश के बाद सभी कंपनियां फरार हो चुकी हैं। जिसके बाद यह सब लोग लघु सचिवालय पहुंचे हैं। निवेश करने वाले शहरवासियों का कहना है कि कंपनी उन्होंने प्रलोभन देकर लाखों रुपए निवेश करवाए थे। उसके बाद जब पैसे देने का समय आया तो कंपनियां फरार हो गई।इसी मांग को लेकर आज वह लघु सचिवालय पहुंचे हैं,क्योंकि 2019 में इनके लिए कानून बनाया जा चुका है। उसके बावजूद डिटेल्स जमा करवाने के लिए किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। जब तक डिटेल जमा नहीं होंगी हमारे पैसे वापस नहीं होंगे और इसीलिए हम मांग कर रहे हैं कि किसी अधिकारी की नियुक्ति सोनीपत डीसी करे।वही एक चेतावनी भी शहरवासियों ने दी है कि अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में वह मतदान भी नहीं करेंगे। वहीं एक मांग और है कि इसी के साथ एक कानून बनाया जाए कि आगे ऐसी कंपनियां ना हो जो लोगों को ठग ले और फरार हो जाएं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर इनेलो का प्रदर्शन, आदित्य चौटाला बोले- सैनी सरकार फैसले लेने में कमजोर

एफएमजीई परीक्षा के नाम पर डॉक्टर से 26 लाख ठगे

हरियाणा में 3 दिन लगातार बरसेंगे बादल, आंधी-तूफान की भी चेतावनी...भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

रास्ता या प्लॉट, सड़कों पर लोग, बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन

Alert: हरियाणा में अगले 3 घंटे में इन जिलों में बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, पुलिस ने आरोपी किया अरेस्ट

ठगों का नया कारनामा: पहले लिंक भेजकर Phone किया हैक, फिर खाते से निकाले...

Good News: टीजीटी शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, ड्यूटी को लेकर किया बड़ा फैसला

पहलगाम आतंकी हमले का प्रदेशभर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पाकिस्तान को चेताया

पाकिस्तान को सबक सिखाने की उठी मांग, सड़कों पर प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका