दिग्विजय चौटाला का बयान, बोले- उपराष्ट्रपति के अपमान पर ताली पीटकर दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा को किया शर्मसार

Edited By Isha, Updated: 21 Dec, 2023 04:10 PM

deependra hooda embarrassed haryana

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने विपक्षी सांसदों द्वारा देश के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी सांसद द्वारा किसान वर्ग

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने विपक्षी सांसदों द्वारा देश के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी सांसद द्वारा किसान वर्ग से जुड़े उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा नकल की वीडियो बनाना और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा तालियां बजाकर इस पूरे घटनाक्रम को प्रोत्साहित करके हरियाणा और देश को शर्मसार किया है। दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को इस शर्मनाक हरकत के लिए उपराष्ट्रपति, पूरे देश और किसान कौम से माफी मांगनी चाहिए।

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति पर उतरी हुई है और कांग्रेस ने देश को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि इन्हीं हरकतों की वजह से आज पूरा देश कांग्रेस के विरोध में खड़ा है। दिग्विजय ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद तक पहुंच कर देश के गरीब, किसान, कमेरे वर्ग को गौरवान्वित किया है।

उन्होंने ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक नहीं होता है इसलिए उसका मजाक उड़ाना बेहद निंदनीय है। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों के शासनकाल में  किसान वर्ग से जुड़े व्यक्ति को इतने बड़े पर नहीं बैठा पाई लेकिन जब कोई गरीब, किसान, कमेरे वर्ग से इतने बड़े पद पर पहुंच जाता है तो उसका मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दिग्विजय ने कहा कि संसद परिसर में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति की नकल करके भद्दा मजाक किया गया है और इसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!