CM ने बादली में राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा को "युवराज" कहकर घेरा, बोले-बरगलाकर वोट हासिल करना चाहती है कांग्रेस

Edited By Isha, Updated: 27 Apr, 2024 06:56 PM

cm surrounded rahul gandhi and deependra hooda in badli

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि कांग्रेस का काम झूठ बोलना, लोगों को बरगलाकर वोट हासिल करना है। मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को इन चुनावों में कांग्रेस के झूठ से सचेत रहना है।

चंडीगढ़(चंद्र शेखऱ  धरणी)  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि कांग्रेस का काम झूठ बोलना, लोगों को बरगलाकर वोट हासिल करना है। मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को इन चुनावों में कांग्रेस के झूठ से सचेत रहना है। सीएम ने दावा किया कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर देश में विकास की गति और तेज होगी।

मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा के समर्थन में बादली विधानसभा की "विजय संकल्प रैली" को संबोधित कर रहे थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के संयोजन में हुई ‌इस रैली में राजीव जैन, कैप्टन भूपेंद्र, दिनेश घिलोड़ समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 10 सालों में किसान की खुशहाली के लिए काम हुए हैं। युवाओं के रोजगार और युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य हुआ है। महिलाओं को सशक्त करने का काम हुआ है और देश को मजबूत करने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले और बाद के भारत में अंतर साफ नजर आता है। इन 10 सालों में देश ने विकास की नई ऊंचाइयां को छूने का काम किया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस राज में कांग्रेसी नेताओं को हरियाणा के लोगों की चिंता नहीं होती थी, बल्कि वह दिल्ली में बैठे अपने आकाओं की हाजिरी भरने में लगे रहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में एक युवा को नौकरी लगने के लिए पूरा गांव मंत्री और मुख्यमंत्री के चक्कर काटता था, लेकिन हरियाणा में मनोहर लाल की सरकार बनने के बाद नौकरियों का सिस्टम ऐसा बना दिया गया कि अब किसी को भी कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है और न ही किसी को कोई पैसे देने की जरूरत है। ऐसे में युवाओं का शिक्षा के प्रति विश्वास पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिन्हें खेती के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। कांग्रेस के "युवराज" ने कहा था कि वह आलू से सोना बनाने की तकनीक लेकर आ रहे हैं और हरियाणा के युवराज ने तो लोकसभा के अंदर यहां तक कह दिया था कि हरियाणा के किसान 2 से 3 फीट तक का आलू पैदा करता है। राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि उनकी सरकार आने पर एक घंटे में देश से गरीबी खत्म कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सीधा पूछा कि ऐसा कौन सा अल्लादीन का चिराग युवराज को मिल गया है, जिसको रगड़ने से देश की गरीबी मिट जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1970 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और उसके बाद देश में 35 से 40 साल तक इन लोगों का शासन रहा, लेकिन गरीबी नही मिटी, बल्कि गरीबी और ज्यादा बढ़ती चली गई। उन्होंने कहा कि अगर गरीबी हटाने की बात नरेंद्र मोदी करते हैं तो उसमें दम नजर आता है, क्योंकि सरकार ने गरीबों के लिए ऐसी योजना बनाई है, जिससे देश से गरीबी खत्म हो जाएगी। सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण देश से 25 करोड लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल पाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चार करोड़ मकान "प्रधानमंत्री आवास योजना" के अंतर्गत बनाकर गरीबों को दिए। उनके घरों में रसोई गैस और चूल्हा देने का काम किया। हर महीने राशन दिया जा रहा है और हर घर में नल से जल देने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग गांव में कुछ लोगों को बहका कर सरकार के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वह अपने इलाके में विकास के कार्य करवाए, सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने वाले लोगों के शासन को किसानों ने अच्छी तरह से देखा है। कांग्रेस के राज में 2 और 5 रुपए के चैक किसानों के लिए आते थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने 10 साल में प्रदेश के किसानों को साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए खराब फसलों के मुआवजे के रूप में देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के नाम पर देश के किसानों के खाते में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति की समस्या को समझ कर उसका उचित समाधान करने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया, कार्यकर्ताओं के काम करो

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के अधिकारियों को साफ रूप से निर्देश दिए कि वह भाजपा के कार्यकर्ता जब भी कोई काम लेकर आएं तो प्राथमिकता के आधार पर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के हित के लिए बोलते हैं और लोगों के काम लेकर आते हैं। वह कोई गलत काम करवाने के लिए कभी नहीं आते। ऐसे में अधिकारियों का फर्ज बनता है कि वह लोगों के सामूहिक काम करें। उन्होंने लोगों से कहा कि उनका कोई भी काम हो तो भाजपा के हर कार्यकर्ता और स्थानीय विधायक या चुनाव लड़ चुके व्यक्ति से मिलें। अगर उन्हें लगता है कि उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है तो मुख्यमंत्री के दरवाजे 24 घंटे आप लोगों के लिए खुले हैं।

कांग्रेस ने कभी देश‌ के साथ न्याय नहीं किया

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र में न्याय की बात करती है, परंतु कांग्रेस राज में सदा अन्याय होता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म करने और तीन तलाक सिस्टम को समाप्त करने का काम करके देश के लोगों के साथ न्याय करने का काम किया है। उन्होंने रसोई गैस के सिलेंडर, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि हर मामले में कांग्रेस राज में लोगों के साथ अन्याय होता था लेकिन आज देश के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।


 आचार संहिता हटते ही बादली हलके को मिलेगी कई सौगात: बोले धनखड़

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एव बादली विजय संकल्प रैली संयोजक औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने में रोहतक लोकसभा की भागीदारी थी। अब मोदी जी ने देश में समान नागरिक संहिता का कानून बनाने की बात कही है। मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं हमारी वीरों की भूमि है। यह हरबीर गुलिया, चो बदलू राम, उमराव सिंह, पंडित श्रीराम शर्मा, राव मंगलीराम, ब्रिगेडियर होशियार सिंह जैसे वीर सपूतों की भूमि है। इसलिए इस वीर भूमि की समान नागरिक संहिता कानून में भागीदारी होनी चाहिए। यह भागीदारी 25 मई को कमल का बटन दबाने से होगी।

धनखड़ ने कहा कि बादली में शताब्दी रेल की सिटी बजेगी , थोड़ा सा इंतजार कर लो। पलवल से  केएमपी  एक्सप्रेस वे के साथ दोहरी रेल लाइन डालने का काम शुरू हो चुका है। बादली से शताब्दी में बैठकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री सैनी ने रैली में उमड़े जन सैलाब से गदगद होकर कहा कि चार जून के बाद बादली हलके सभी बकाया विकास कार्यों को सिरे चढ़ाकर पूरा करवाया जाएगा। अधिकारियों से चार जून के बाद हिसाब भी लिया जाएगा क्या काम हुआ है और क्या नही हुआ। उन्होंने कहा कि धनखड़ जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं । काम के लिए इनका फोन करना ही काफी है।

धनखड़ ने कहा कि चार जून के बाद फिर यही पर आकर मुख्यमंत्री बादली बस स्टैंड, कुलाना महिला कॉलेज, पटौदा मॉडल संस्कृति स्कूल सहित हलके के  अन्य बाकि कामों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।
 धनखड़ ने कहा कि हमारा सपना बादली हलके को विकसित हलका बनाना हैं। बादली को उपमंडल, तहसील और ब्लॉक बनाया । माछरौली को ब्लॉक बनाया। उन्होंने कहा कि आप 25 मई को कमल का बटन दबा देना। मोदी जी समान नागरिक संहिता का कानून बनाएंगे । इस कानून बनाने  में रोहतक लोकसभा की भूमिका होनी चाहिए, जिस तरह कश्मीर से धारा 370  हटाने में थी।

 
झज्जर तक मेट्रो नहीं ला पाया तो अगला चुनाव नहीं लडूंगा : अरविंद शर्मा

रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि अगर वह झज्जर तक मेट्रो नहीं ला पाए तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। ‌उन्होंने कहा कि वह मेट्रो का विस्तार पहला बादली तक और उसके बाद झज्जर तक करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र की पहली प्रति झज्जर जिले के रामवीर चाहर को देकर इस जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही एक देश-एक कानून संभव है। उन्होंने कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में ओबीसी में मुसलमानों को शामिल करने की कर्नाटक सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इससे ओबीसी समाज के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग की हितैषी पार्टी है, इसलिए भाजपा ओबीसी समाज का हक नहीं छिनने देगी।
 
 
मोदी ने बदली देश की तस्वीर : सुधा यादव

पूर्व सांसद एवं भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्या सुधा यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने का काम किया है। आज विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है और लोगों के पास यह मौका है कि वह 10 के 10 कमल के फूल खिलाकर कांग्रेस की धर्म के आधार पर देश बांटने की राजनीति को समाप्त करें। सुधा ने आह्वान किया कि भाजपा को विकास के नाम पर वोट दें और नरेंद्र मोदी को मजबूत बनाने का काम करें।
 

 
मजबूरी में चुनाव लड़ रहे दीपेंद्र : विश्म्बर वाल्मीकि

हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं,क्योंकि उनके पिता ने अपनी उम्र का वास्ता देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर बड़े मार्जन से भाजपा की जीत निश्चित है। मंत्री ने कहा कि जितना काम 10 सालों में हुआ है उतना कम पहले 50 सालों में भी नहीं हुआ। रैली में पहुंचने पर क्षेत्र के विभिन्न समाजों की सरदारी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, औम प्रकाश धनखड़, सुधा यादव सहित अन्य नेताओं का जोरदार अभिनंदन किया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!