Edited By Manisha rana, Updated: 06 Mar, 2023 10:26 AM

रेवाड़ी जिले में घर में घुसकर कुछ लोगों ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले उसके...
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में घर में घुसकर कुछ लोगों ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले उसके लाठी-डंडों और रॉड से उसके हाथ-पैर तोड़े और फिर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिले के गांव खोरी निवासी मोहन सिंह व उसकी पत्नी घर में अकेले थे। तभी गांव के ही रहने वाले संदीप उर्फ चौटाला व उसका भाई राहुल, मंजीत उर्फ सापट उसके घर में घुस गए। आरोप है कि मोहन सिंह को एक व्यक्ति ने पकड़ा लिया, जबकि दो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं उसकी जेब से 10 हजार रुपए भी निकाल लिए। हमलावरों द्वारा मोहन सिंह को स्विफ्ट गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने की कोशिश की गई। उसके शरीर पर 18 जगह चोटें आई हैं। वारदात के वक्त पत्नी घर में थी, जिसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)